पति-पत्नी एक भीड़ भरी बस में यात्रा कर रहे थे,
पतिदेव एक सुन्दर औरत से बस में सटकर खड़े
हुए थे ...
स्वाभाविक रूप में ,यह देखकर पत्नी जल रही थी !
अचानक वह सुन्दर औरत घूमी और आदमी के गाल पर
एक जोरदार तमाचा मारा !
''शर्म नहीं आती पराई औरत को चिकोटी काटते हुए!!!''
बस से उतरकर पति पत्नी को सफाई देने लगा कि उसने चिकोटी नहीं काटी थी।
पत्नी अर्थपूर्ण नज़रों से देखते हुए मुस्कुराकर
बोली और चिपको ??? चिकोटी मैनें ही काटी थी ।"
बोलीये धर्मपत्नीयो की जय😀😀
जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए।
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए ,
जीवन में खुशियों की कोई कमी नही होती,
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।
Saturday, 18 March 2017
चलते रहे कदम तो किनारा जरुर मिलेगा ।
चलते रहे कदम तो
किनारा जरुर मिलेगा ।
अन्धकार से लड़ते रहे
सवेरा जरुर खिलेगा ।
जब ठान लिया मंजिल पर जाना
रास्ता जरुर मिलेगा ।
ए राही न थक, चल.
एक दिन समय जरुर फिरेगा……………।
ĞỖỖĎ ℳỖŘŇĮŇĞ
🌞🍀शुभ सुप्रभात☘🌞
लक्ष्मी पुजे धन मिले , गुरू को पुजे ज्ञान !
माँ -बाप को पुजे सब मिले , हो जाए कल्याण !!
माँ वह रोशनी है
जो घर पर साथ रह कर
रास्ता दिखाती है !
पिता वह प्रकाश है
जो दुर रह कर भी
अनुशासन सिखाता है !!
🍃🍀🔆🍀🕉🍀🔆🍀🍃